नौनिहाल बच्चों के हाथों में 75 मीटर लंबा तिरंगा देख हर्षाया हर जन का मन



-तैयारी अमृत महोत्सव की
-शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवां कलां के बच्चों का सराहनीय प्रयास

शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : बात जंग ए आजादी की लड़ाई शुरू करने की हो या 1942 में आजाद होने की। बलिया का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है। जयप्रकाश नारायण और चंद्रशेखर ने भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया। आजादी के 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रुप में मनाने की तैयारी चल तो पूरे देश में रही है पर बलिया के नौनिहालों ने ऐसा ऐतिहासिक कृत्य किया है जो बलिया का नाम फिर रोशन करेगा। अमृत महोत्सव के लिए जागरूकता रैली तो पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है पर बलिया के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों ने 75 मघटर लंबा तिरंगा लेकर रैली निकाल स्वयं में कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
आजादी के 75 वाँ अमृत महोत्सव पूरे देश में अपने शवाब पर है, पूर्ण रूप से प्रगति पर है और तमाम विद्यालय तिरंगे के साथ रैली निकालकर जन मानस को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफल हो… ऐसे में बलिया जनपद के गड़वार ब्लाॅक के दो सरकारी स्कूल प्राथमिक विद्यालय शेरवाँ कलाँ और पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवाँ कलाँ ने संयुक्त रूप से 75 मी. लम्बे तिरंगे व जीवन्त झाँकी के साथ जनजागरूकता रैली निकालकर इतिहास रच दिया साथ ही जनता जनार्दन के साथ-साथ शिक्षक साथियों को भी प्रेरित करने का कार्य किया है। इस दौरान गाँव की गलियाँ और खेतों की पगडण्डियाँ भारत माता की.. जय, वन्देमातरम्, और जय हिन्द के नारों से गूँज उठी। रैली में नौनिहालों के छोटे छोटे हाथों में 75 मी. का तिरंगा एक अलग ही उत्साह व ऊर्जा प्रदान कर रहा था। 75 मी. लम्बा तिरंगा रैली का आकर्षण का केन्द्र तो था ही। इसके साथ ही आकर्षण का केन्द्र था झाँकी। जिसमें विद्यालय के छात्र विमलेश कुमार, आयुष कुमार, शाहिद अंसारी, सूरज कुमार और अनूप शुक्ला क्रमशः गाँधी जी, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, अम्बेडकर जी और चन्दशेखर आजाद जी के रूप में महान विभूतियों को जीवन्त कर दिया। इस रैली का महत्त्व व उद्देश्य बताते हुए प्रधानाध्यापक शंकर कुमार रावत ने कहा कि हमारा देश अपनी आजादी का 75 वाँ वर्षगाँठ पूर्ण कर रहा है। इस अवसर पर पूरा भारत देश हर घर तिरंगा कार्यक्रम मना रहा है। चूँकि हमारे देश में दुनिया के सभी धर्मों के लोग रहते हैं तमाम जातियाँ रहती है लेकिन इन सबसे बड़ा हमारा देश है इसलिए देश के नाम पर अपने घरों पर एक तिरंगा अवश्य लगाएं। इस दौरान ग्राम सभा शेरवाँ कलाँ और अम्बेडकर नगर में रैली पर पुष्प वर्षा करके रैली का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस दौरान रैली को ग्राम प्रधान शेरवाँ कलाँ उधो यादव, सुखपुरा निवासी प्रख्यात कवि बृजमोहन प्रसाद ‘अनारी’, समाज सेवी श्री कामेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।