बलिया: सचिव के साथ मारपीट पर बिफरे ब्लॉककर्मी, बैठे धरने पर
-विरोध प्रदर्शन

सचित्र–

-विकासखंड सोहांव के मुख्यालय पर ताला लगा धरने पर बैठे कर्मा

शंकर सिंह, दैनिक समाज जागरण

लक्ष्मणपुर (बलिया) : नरहीं थाना क्षेत्र के विकासखंड कार्यालय सोहांव में सुबह सुबह हुई मारपीट की घटना से पूरे कर्मचारी आंदोलित हो गए और कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए। ज्ञात हो की ब्लॉक में कार्यरत सचिव तेजबहादूर राम ने नरही थाने में लिखित तहरीर दी और उसमे अपने साथ मारपीट और जातिसूचक शब्दों की गाली देने का आरोप लगाया है।
बकौल पीड़ित सचिव तेजबहादूर के अनुसार वह ब्लॉक मुख्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचकर ऑफिस में कर्मचारियों के साथ बैठे हुए थे की पिपरा कला निवासी दो युवक आए और गाली गलौज करने लगे और मारपीट भी की। घटना के बाद पीड़ित सचिव ने इसकी शिकायत थाने पर दी। थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया की तहरीर मिली है मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद ब्लॉक के सारे कर्मचारियों ने कार्यालय में ताला जड़कर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है की जब तक आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक वह कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।