वाल्मिकी मंदिर पर पूजन कर पूजित अक्षत और श्रीराम पत्रक लेकर घर-घर जा रहे श्री राम भक्त।

7 जनवरी 2024 टोडरपुर/हरदोई-
संवाददाता-विनय वाजपेयी
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत और श्रीराम पत्रक लेकर शाहाबाद में,बाल्मिकी मंदिर पर पूजन कर समाज बंधुओ को निमंत्रित किया उसके बाद टोडरपुर विकास खण्ड की ग्राम सभा सिकन्दरपुर बाजार के मजरा चन्द्रपुर गाँव में आज पूर्व विधायक एवं श्रीराम मंदिर के जिला संयोजक श्री गंगा सिंह चौहान,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री संजीव खरे,विभाग सम्पर्क प्रमुख श्री राजेश सिंह चौहान एवं हर्ष वर्धन सिंह,ओपी सिंह,राजेश्वर सिंह,शिवम सिंह,बृजेश,खण्ड कार्यवाह विनय वाजपेयी नें आज घर-घर जाकर वाल्मीकि समाज के लोगों को पूजित अक्षत देकर निमंत्रण पत्र दिया।उसके बाद पूरे गांव के सभी घरों में निमंत्रण पत्र दिया। गंगा सिंह जी नें बताया कि सभी लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करनें के लिये जायें तथा 22 जनवरी को अपनें घरों को सजायें तथा दीपावली जैसा पर्व मनाये। उन्होनें भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को जन मानस तक पहुंचाया।
इस मौके पर छोटकउनू सिंह,सुरेन्द्र पाल,रामनिवास,विनोद,धर्मपाल,रतीभान,अंकुर,शिवकिशोर टन्नी,अवधेश,ए०पी० सिंह आदि चन्द्रपुर गाँव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित अक्षत और श्रीराम पत्रक लेकर शाहाबाद में,बाल्मिकी मंदिर पर पूजन कर समाज बंधुओ को निमंत्रित किया उसके बाद टोडरपुर विकास खण्ड की ग्राम सभा सिकन्दरपुर बाजार के मजरा चन्द्रपुर गाँव में आज पूर्व विधायक एवं श्रीराम मंदिर के जिला संयोजक श्री गंगा सिंह चौहान,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह श्री संजीव खरे,विभाग सम्पर्क प्रमुख श्री राजेश सिंह चौहान एवं हर्ष वर्धन सिंह,ओपी सिंह,राजेश्वर सिंह,शिवम सिंह,बृजेश,विनय वाजपेयी नें आज घर-घर जाकर वाल्मीकि समाज के लोगों को पूजित अक्षत देकर निमंत्रण पत्र दिया।उसके बाद पूरे गांव के सभी घरों में निमंत्रण पत्र दिया। गंगा सिंह जी नें बताया कि सभी लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करनें के लिये जायें तथा 22 जनवरी को अपनें घरों को सजायें तथा दीपावली जैसा पर्व मनाये। उन्होनें भगवान श्री राम के जीवन चरित्र को जन मानस तक पहुंचाया।
इस मौके पर छोटकउनू सिंह,सुरेन्द्र पाल,रामनिवास,विनोद,धर्मपाल,रतीभान,अंकुर,शिवकिशोर टन्नी,अवधेश,ए०पी० सिंह आदि चन्द्रपुर गाँव के बहुत से लोग उपस्थित रहे।