बालू खनन पर रोक लगाने के बावजूद तेज गति हो रहा हैं खनन और मौन है प्रशासन*

*

संवाददाता शशि भूषण सिंह जिला गया बिहार

गया में इन दिनों रेत का खेल अवैध तरीके से बिना किसी रोक टोक के तेज गति से अहले सुबह से ही प्रशासन के नाक के नीचे खेला जारी है जिससे स्पष्ट प्रतित होता है इस खेल में प्रशासन का भी कहीं ना कहीं मौन सहमती या मिलीभगत है जहाँ एक ओर राज्य सरकार बालू खनन पर नये नियम लाकर खनन पर रोक लगाने का दावा कर रही है वहीँ दूसरी तरफ बालू माफिया थाना एवं प्रशासन के अधिकारी के सांठ गांठ होने से प्रतिदिन लाखो रुपया राजस्व का क्षति हो रही है खनन विभाग के अधिकारी भी हाथ पर हाथ धरी बैठी है गया के सभी थाना क्षेत्र खास कर फल्गु नदी इलाका क्षेत्र में बालू माफिया खनन करने का कई हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहा है बालू माफिया इस अबैध धंधे में पूरा तंत्र लगा रखा रहा है प्रतिदिन जेबीसी मशीन से बालू खनन कराकर ट्रेक्टर ,घोड़े,ठेला ,रिक्शा ,टेम्पू से बालू का उठाव एवं डंप करने का कार्य बिना किसी डर-भय का हो रहा है सड़को पर बिखरे रेत इस अवैध कारोबार की सच्चाई का प्रत्यक्ष प्रमाण है इस गोरख धंधे के नेटवर्क में कई बालू माफिया शामिल है अब यह सड़क पर बिखरे हुए बालू से क्या पुलिस बालू माफियो को पकड़ पाएगी।