महागामा अनुमंडल के बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,महागामा में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ( PTM ) आयोजित हुआ ।

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा

आज दिनांक 10/09/24 को महागामा अनुमंडल के बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,
महागामा में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी ( PTM ) आयोजित हुआ । विद्यालय के S.M.C की सचिव सह प्रचार्या डा•मधुलिका मेहता की अध्यक्षता में अभिभावकों के स्वागत में छात्राओं के स्वागत गीत के द्वारा कार्यक्रम का आगाज किया गया। डा• मधुलिका मेहता ने कोलकाता आर जे कर हस्पताल में देश की डा• बिटिया के साथ हुये गैंगरेप व नृशंस हत्या पर विस्तार से बताते हुये श्रद्धांजलि देने के लिये सभी के साथ दो मिनट का मौन रखा। सभी ने एक सुर में समाज में रह रहे ऐसे निकृष्ट सोच वाले व्यक्तियों और हो रहे ऐसे घृणित कृत्यों पर आक्रोश प्रकट किया। पुनः समाज के ऐसे ज्वलंत समस्या और समाधान पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षिका रोजलिलि मुर्मू के द्वारा बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में भी बताया गया। दहेज ना लेने ना देने का संदेश भी दिया गया। शिक्षक गंगेश कुमार गुँजन ने विद्यालय में हो रहे साप्ताहिक रेल प्रोजेक्ट परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डा• मेहता ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जाना एक अपराध है।मानवाधिकार के खिलाफ है ।आप बच्चियों को विद्यालय जरुर भेजे। शिक्षा से ही उनमें आत्म विश्वास बढेगा और वो सबल होगी। संगोष्टी में अभिभावकों ने भी अपने अपने विचार प्रदान किये एवं अपनी बच्चियों को नियमित विद्यालय भेजने का वचन दिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक गंगेश गुंजन,हिदायत अली,कासिम आलम , रोजलीली मुर्मू ,गुलाबी हाँसदा ,कुमारी रीना व ज्योतिष के साथ सैकड़ों बच्चियाँ एवं उनके अभिभावक मौजूद थे।छात्राओं को विद्यालय स्तर पर शिक्षा के साथ-साथ मिलने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति व वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी गई।इसके अलावे खेलकूद में भागीदारी,
पौष्टिक भोजन,पुस्तक वितरण ,बाल सांसद , ईको क्लब,नशामुक्ति अभियान इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई

Leave a Reply