बांका डीडीसी रविवार को पहुंचे कटोरिया, सुखार राशि के डाटा एंट्री कर लिया जानकारी।

दैनिक समाचार कटोरिया से धर्मेंद्र रतन
आपदा के तहत किसानों को दिए जाने वाले सुखाड़ राशि को लेकर बांका डीडीसी कौशलेंद्र कुमार रविवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर डाटा एंट्री कार्यों का जायजा लिया। बता दें कि हर हाल में छठ पूजा से पहले किसानों के खाते में डीबीटी  के तहत सुखाड़ राशि भेजने को लेकर पोर्टल पर डाटा एंट्री का कार्य जोरों पर चल रहा है ।कटोरिया में चल रहे डाटा एंट्री के काज से डीडीसी  ने प्रसन्न प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि कटोरिया प्रखंड के किसानों को मिलने वाली राशि के तहत डाटा एंट्री का काम सही ढंग से चल रहा है।
 बता दें कि किसानों को सcहायता देने के लिए कटोरिया में 23 हजार फार्म  प्राप्त किया गया है। जिसमें रविवार तक 6000 किसानों का फार्म के डाटा एंट्री पूरा कर  पोर्टल पर राशि भुगतान के लिए लोड कर दिया गया । करीब 17 हजार प्राप्त फॉर्म  के करना बाकी है ।
डीडीसी ने बताया कि छठ पूजा से पहले सभी किसानों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया तेज गति से चल रही है । साथी कटोरिया प्रखंड के डाटा एंट्री का काम संतोषजनक चल रहा है ।
बता दें कि बिहार सरकार ने हर हाल में छठ पूजा से पहले किसानों के खाते में राशि देने निर्देश जारी किया है। इसको लेकर अधिकारी रात दिन एक कर रहे हैं। रविवार की छुट्टी होने के बावजूद भी प्रखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी आपदा राशि भुगतान के लिए काम पर जुटे हुए हैं। हालांकि महापर्व छठ को लेकर 30 और 31 को कार्यालय में अवकाश रहेगा।
 इस मौके पर कटोरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम प्रकाश सभी डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार शिक्षक दिलीप कुमार इत्यादि उपस्थित थे