*बांका एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी ने (अनु. ज.) के प्रोन्नत मध्य विद्यालय नावाडीह का की औचक निरीक्षण*



दैनिक समाज जागरण ब्यूरो/ उमाकांत साह

बांका/चांदन: बांका एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी एवं चांदन वीडियो राकेश कुमार के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर के संयुक्त में शुक्रवार 10 फरवरी को प्रखंड के अनुसूचित जनजाति के प्रोन्नत मध्य विद्यालय नावाडीह के छात्रावास में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के गतिविधियां पर विशेष प्रकाश डाल कर विद्यालय की विधि व्यवस्था की जायजा लिए। एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी के आगमन पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान से सम्मानित किए। जिससे एसडीएम प्रीति कुमारी बच्चों के प्रति काफी उत्साहित हुई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के शैक्षिक वातावरण से काफी प्रभावित हुई और बच्चों से बात कर काफी आनंद महसूस किए और विद्यालय के हर कक्षा में घूम घूम कर बच्चों से बात कर उनके उज्जवल भविष्य की सराहना किए। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार केसरी को विद्यालय के अनुशासन देखकर शिक्षक शिक्षिकाओं की योगदान पर काफी प्रशंसा भी कीये। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताई कि इतना अच्छा सरकारी विद्यालय आज तक नहीं देखा जितना कि आज प्रोन्नत मध्य विद्यालय नावाडीह में देखने को मिल रही है। वहीं स्कूल में बन रहे मिड डे मील का जायजा लिया। और विद्यालय परिवार के साथ बैठकर मिड डे मील का भोजन खाकर आनंद भी लिए। इसी क्रम में चांदन वीडियो राकेश कुमार ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए बच्चों को स्नेह भरा प्यार देकर थोड़ी देर के लिए शिक्षक बनकर बच्चों को शिक्षा का विमोचन किए, जिससे बच्चों ने उत्साहवर्धन महसूस किया। इसी क्रम में आज 10 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन का उद्घाटन एसडीएम प्रीति कुमारी व चांदन वीडियो राकेश कुमार ने विद्यालय के बच्चों को अल्बेंडाजोल एवं फलेरिया से बचाव का दवाई खिलाकर किया।
मौके पर विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक संजय कुमार केसरी, सहायक शिक्षक रोहित कुमार, शिक्षिका अंजू कुमारी, मीना कुमारी, सविता कुमारी, आई.सी.टी के रमाकांत मंडल एवं चांदन मुखिया अनिल कुमार, एवं सीएचसी चांदन अस्पताल के प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार बीसीएम संजय कुमार सिंह के साथ आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।