बरबीघा पंजवारा मार्ग के एन एच 333 ए रोड बाईपास की भैरोगंज हुआ नापी*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह
*बांका जिला को मिली बड़ी सौगात, पटना जाने की दूरी होगी कम*

चांदन/बांका/बरबीघा से पंजवारा तक एनएच 333 सड़क मार्ग चौड़ीकरण का कार्य जोरों पर चल रही है। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 333 के जरिए बांका जिला में पढ़ने वाली मार्ग को लेकर जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं भूमि राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ एडीएम माधव कुमार सिंह के द्वारा बैठक कर ए एन 333 ए में पढ़ने वाली भूमि का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया था। जिसको लेकर कार्य में प्रगति लाने हेतु संबंधित क्षेत्र के सीओ द्वारा पहली कड़ी 3D नक्शे के अनुसार बाईपास सड़क की नापी का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसे लेकर गुरुवार 13 अक्टूबर को चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में सीआई मृत्युंजय कुमार सिंह व अमीन सूरज कुमार आदि द्वारा सिमुलतला भैरोगंज स्थित 333 ए सड़क मार्ग की बाईपास की नापी की गई। आशय की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि बरबीघा से पंजवारा तक के मुख्य सड़क का चौड़ीकरण का कार्य गति पर है। जिसका नापी का कार्य किया जा रहा है। नापी का कार्य किया जा रहा है। बाईपास में पढ़ने वाले जितने भी लाभुक की सूची तैयार की जाएगी उसे संबंधित खाता खसरा रकबा की वेरीफाई करते हुए और उन लोगों को की सूची अपर्ता समाहर्ता महोदय एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को समर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में आने वाले लाभुकों का भूमि अवास आदि की दस्तावेज जांच कर केंद्र सरकार द्वारा उचित मुआवजा दी जाएगी। आगे बताया कि बांका जिले में सड़क का निर्माण लगभग 56 किलोमीटर होना है। जिसमें 4 प्रखंड़ चांदन, कटोरिया बांका बाराहाट शामिल है। इस क्रम में चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत सवा 2 किलोमीटर बायपास रोड बनाया जाएगा जहां नोनिया पुल की समीप मुख्य सड़क के गोलंबर का निर्माण कर आनंदपुर ओपी थाना के करीब से चौड़ीकरण सड़क का निर्माण किया जाएगा।