
हिसार (राजेश सलूजा) : बरवाला शहर के हांसी मार्ग पर स्थित बरवाला पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में छात्र छात्राओं ने बड़ी रुचि दिखाते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में कोच मीनाक्षी व बंटी के द्वारा कक्षा चौथी से लेकर कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। स्कूल के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र पूनिया और प्रिंसिपल ओमप्रकाश ने कोच मीनाक्षी व बंटी को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा होता है और छात्र-छात्राएं बड़ी निडरता के साथ जीवन में आगे बढ़ने का कार्य करते हैं तथा स्वास्थ्य भी हष्ट पुष्ट व निरोग रहता है। इसके अलावा व्यक्तित्व में भी निखार आता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के लगभग सभी सदस्यगण मौजूद रहे।