बस्ती में पहुंचा दस फीट लंबा मगरमच्छ,मचा हड़कंप वन विभाग मौके पर

बस्ती में पहुंचा दस फीट लंबा मगरमच्छ, वनविभाग ने पकड़कर मेजा ददरी बांध के गहरे जलाशय में छोड़ा

दैनिक समाज जागरण

संवाददाता हलिया (मीरजापुर):क्षेत्र के दिघिया गांव स्थित चकडैम के पास सोमवार की रात दस बजे के करीब गांव की बस्ती के पास दस फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर मेजा ददरी बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया। दिघिया गाँव के बस्ती के पास स्थित चकडैम के पास लगातार कुत्तों के भौंकने से ग्रामीण लाठी लेकर टार्च जलाते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा कि दस फीट लंबा मगरमच्छ सड़क किनारे टहल रहा है। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंककर उसे घेर लिया। ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वनविभाग को सूचना दी। सूचना पाकर रात 12 बजे पहुंचे वनविभाग के वनदरोगा अजय प्रकाश, अरविंद कुमार वन्य जीवन रक्षक सहित ग्रामीणों की अथक प्रयास से मेजा ददरी बांध के गहरे जलाशय में छोडा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत महसूस किया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकार अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि दिघिया गाँव स्थित चकडैम के पास सोमवार की देर रात निकले मगरमच्छ को पकडकर मेजा ददरी बांध के गहरे जलाशय में छोड दिया गया है मगरमच्छ अदवा नदी से भटक कर धान के खेतो में पानी होने के कारण  बस्ती के तरफ आ गया होगा।

Leave a Reply