बीडीओ ने लोक सभा चुनाव को लेकर किया विशेष बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर औरंगाबाद

नबीनगर (बिहार) 13 अप्रैल 2024 शनिवार को प्रखंड मुख्यालय नबीनगर के सभागार भवन मे नबीनगर के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने सभी पंचायत सचिव,विकास मित्र, स्वच्छता पर्यवेक्षक,किसान सलाहकार एवम कचहरी सचिव के साथ विशेष बैठक किया।बैठक में सभी को निर्देश दिया गया कि चुनाव कार्य के लिए दिनांक 14.4.2024 रविवार से पिकअप,बस,स्कार्पियो गाड़ी को प्रखंड मुख्याल में जमा करना है।जिन गाड़ी मालिक को नोटिस जारी किया गया है और जिनका नोटिस जारी नही हो सका है सभी वाहन मालिक अपनी गाड़ी प्रखंड मुख्यालय नबीनगर में जमा करेंगे।गाड़ी नहीं जमा जमा करने पर गाड़ी का परमिट रद्द किया जा सकता है।बीडीओ ने बताया कि औरंगाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र मे नबीनगर प्रखंड के कुटुंबा विधान सभा क्षेत्र मे 88 मतदान केंद्रों पर 19 अप्रैल को मतदान किया जाना है। मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनारायण राय,प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा विजय कुमार परमार, वाहन कोषांग कर्मी धनंजय कुमार सिंह,मनीष कुमार सिंह,आनंद कुमार,रोहित कुमार,रामंजय कुमार,श्याम सुन्दर पाठक,समीर दास मौजूद थे।