मनचाहा दाम पर सब्जी न मिलने पर दुकानदार की पिटाई।

नशे में धुत नशेडियों ने दुकानदार को किया लहूलुहान।

प्रखंड में खुले आम धड़ल्ले से बिक रहा है गांजा व नशीला पदार्थ।

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।प्रखंड के बनासो में ग्राहक के मनमुताबिक दर पर सब्जी नहीं देने पर दुकानदार के साथ मारपीट की गई।झुंड में आए ग्राहकों ने दुकानदार की सब्जी को बर्बाद करने के अलावा बिक्री के पैसे भी छीन लिए।घटना बनासो बुधवार बाजार की है।दुकानदार सिकंदर कुमार विष्णुगढ़ का रहने वाला है।अपने साथी कारोबारियों के साथ बनासो बाजार सब्जी बेचने गया था।खरीदारी करने आए दो युवकों ने दुकानदार से सब्जी की कीमत पूछी।सब्जी की कीमत कम करने से दुकानदार ने मना कर दिया ।जिससे नाराज खरीदी करने आए युवकों ने दुकानदार से हाथा पाई कर ली।कुछ देर मामला शांत रहा दोबारा आधे घंटे बाद हाथा पाई करने वाला खरीददार पास मे हब्बा डब्बा खेल रहे युवकों का झुंड लेकर आया और दुकानदार से मारपीट करने लगा।दुकानदार सिकंदर कुमार को चोटें आई।बाजार खरीदी करने आए दूसरे ग्राहकों ने युवकों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।बनासो में बेवजह मारपीट करने नशे में धुत नशेडियों द्वारा गली गलौज करने हाट में हब्बा डब्बा, जुआ लगना आम बात हो गई है।यही नहीं विष्णुगढ़ में खुले आम गांजा बिक्री पर प्रशासन अब तक रोक लगा नहीं सकी।पूर्व में ऐसी घटनाएं दबी छुपी रहती थी।अब लंपटों की हरकते बनासो की हाट बाजार जा चुकी है।जिसमें दुकानदार लंपटों की हिंसक गतिविधियों से लहूलुहान हुए है।इस पर रोक लगाने की जरूरत है।

Leave a Reply