बेलहर विधायक मनोज यादव दो ग्रामीण सड़कों के निर्माण में बाधा बनी वन विभाग की जमीन को जिलाधिकारी से मिलकर किया निदान



दैनिक समाज जागरण

संवाददाता कामेश्वर साह, फुल्लीडुमर /बांका

बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव दो ग्रामीण सड़क निर्माण में पड़ने वाले वन विभाग की जमीन का गतिरोध जिलाधिकारी बांका अंशुल कुमार से मिलकर दूर कर लिया है| वही खेसर बाजार में इसकी जानकारी देते हुए विधायक श्री यादव ने बताया कि बेलहर प्रखंड के देवघर साहबगंज पथ में साबैजोर ग्रामीण सड़क तथा फुल्लीडुमर प्रखंड के सलैया फुल्लीडुमर सड़क में लगभग 2 किलोमीटर पथ वन विभाग में पड़ता है| सड़क निर्माण में वन विभाग की जमीन पड़ने के कारण सड़क निर्माण में अड़चन पैदा हो रही थी, जिसे दूर कर लिया गया है |आगे विधायक श्री यादव ने बताया की सड़क निर्माण में वन विभाग की जमीन का गतिरोध जिलाधिकारी बांका, डीएफओ बांका एवं डीसीएलआर से मिलकर दूर कर लिया गया है| जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि 10 दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा| वहीं विधायक के इस पहल को लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया| वहीं मौके पर विधायक श्री यादव के साथ फुल्लीडुमर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, राजीव रंजन, शंकर यादव, रामानंद यादव, जयराम मरांडी, लोकनाथ यादव, अनुज यादव, राजेश यादव, वीरेंद्र यादव, अमरेंद्र मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे|