
*रिपोर्ट :- रजत शर्मा*
*
मथुरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा मथुरा द्वारा जिला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसका नेतत्व जिला अध्यक्ष मंजीत पोनिया द्वारा किया गया जिसमे प्रथम सत्र में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू बाल्मीकि ने, दूसरे सत्र में आदरणीय मानवेन्द्र गुरु एमएलसी ने, तृतीय सत्र में बाल कल्याण आयोग के अध्यक्ष राज्यमंत्री देवेंद्र शर्मा एवम् चतुर्थ सत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रिय कार्यकारणी सदस्य एवं अंतराष्ट्रीय कुस्ती चैम्पियन बबिता फोगाट ने अपनी ओजस्वी शैली से मार्गदर्शन किया। वर्ग कि पहले सत्र में बताया गया कि भाजपा का इतिहास के वारे बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभर कर आई है।
1951से 1977 तक जनसंघ के रूप मे और 1977 से 1980 तक जनता पार्टी और 1980 से अब तक भारतीय जनता पार्टी के रूप में भूमिका निभाती आ रही है। दूसरे सत्र में संघ विचार परिवार के बारे में बताया गया और तीसरे सत्र में वैचारिक अधिष्ठान एवम कार्यपद्धति के बारे में बताया गया और चौथी सत्र में बहन द्वारा ताकि योजनाओं के बारे में बताया गया मोदी सरकार आने के बाद विश्व गुरु बनने के मार्ग पर है मोदी सरकार की उज्जवला योजना महिलाओं का सम्मान वापस दिलाया। संचालन दोनो महामंत्री हरेंद्र चौधरी कमल कांत शर्मा, द्वारा किया गया और वर्ग में वर्ग गीत शहीद हेमराज मंडल के अध्यक्ष पवन जदौन जी द्वारा कराया गया। प्रशिक्षण वर्ग में प्रवासी के रूप मे उपस्थित रहे भाजयुमो के क्षेत्रिय सोशल मीडिया प्रभारी अंकित बाल्मिकी।
भाजयुमो महानगर के महामंत्री राहुल राजावत, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल वैदिक, समस्त जिला पदाधिकारी जिला मीडिया प्रभारी भगवत सोनी, राकेश ठाकुर, राजू चौधरी, कल्पेश जैन, रिंकू वर्मा, हर्षित उपाध्याय, पृथ्वी पांडे, जोगेंद्र फौजदार, नंदू पाराशर, राहुल पाराशर, भुवनेश भारद्वाज, रूपेश चौधरी, तरुण सैनी, भुवनेश ठाकुर, निखिल पटेल, निश्चल राठौर, देवो चौधरी, भुवनेश रावत एवम् समस्त मंडल अध्यक्ष और महामंत्री माखन छोकर, जीतू चौधरी, योगेश गोस्वामी, अमित छोंकर, मोहसिन कुरेशी, मनीष शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।