नोएडा सेक्टर 79 में भारतीय योग संस्थान ने किया नई क्लास का उद्घाटन। क्षेत्र के सभी पदाधिकारी रहे मौजूद दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ। पहले दिन ही साधकों की संख्या 60 के पार।
![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/08/img-20220806-wa00441560946053422442638.jpg?resize=1110%2C833)
सूक्ष्म क्रिया, गहरे लंबे श्वास, ओम ध्वनि एवं गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, आसन एवं प्राणायाम का सुंदर अभ्यास कराया गया।
योग नृत्य एवं भजन का कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक था।
श्रीमती भूपिंदर कौर, श्री जवाहर लाल एवं श्री हीरा सिंह ने नई क्लास को बैनर प्रदान किया गया ।
श्रीमती भूपिंदर कौर ने आशीर्वचन के साथ ही सभी को योग से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
साधकों की संख्या करीब 60 थी।
शांति पाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ