Big Breaking: बेलहर एसडीपीओ ने बैंक लूट कांड का 5 दिन में उद्भेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

Breaking बंधन बैंक कर्मी के साथ हुई लूट कांड आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल । प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 सितंबर सुइया थाना क्षेत्र के असनाडीह स्थित बडुवा नदी पुल के समीप अमरपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया किशनपुर गांव निवासी बंधन बैंक कर्मी दीपक कुमार पिता दिलीप यादव का ग्राहकों द्वारा कलेक्शन किया गया पैसा नगदी कुल 56200 रूपया, एक सैमसंग मोबाइल टैब, व एक एंड्राइड मोबाइल, तथा पास के हौंडा शाइन बाइक, इत्यादि को तीन अज्ञात लुटेरों ने हथियार दिखाकर मारपीट कर लूट लिया था।

जिसे लेकर पीड़ित बैंक कर्मी दिलीप कुमार ने सुईया थाना में लूटपाट का मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। उक्त कांड में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तारी एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश बांका द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेलहर प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन करते हुए आसूचना संकलन छापामारी हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके आलोक में बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआई छोटू कुमार एसआई विपिन यादव व अन्य कर्मियों द्वारा सघन छापामारी अभियान चलाकर गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी के द्वारा लूटे गए मोटरसाइकिल को बेचने के फिराक में कटोरिया आने के क्रम में आरोपी अजाद अंसारी पिता नवीन अंसारी साकिन बरगुनिया थाना सुईया निवासी को एक देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही साथ लूटे गए मोटरसाइकिल टैब मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक मोरफा, एवं नगदी₹10180 बरामद की गई है।
साथ ही साथ घटनाक्रम में प्रयुक्त वाहन,व मोबाइल बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध लूटपाट एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्द कर बांका जेल भेज दिया है।