(पत्रकार) विवेक कुमार की ख़ास रिपोर्ट
लखनऊ/नोएडा। राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मजदूर रमेश गौतम हत्याकांड मे बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया है कि मजदूर की रमेश गौतम की हत्या आरोपी के द्वारा लोहे की पाइप औप नुकीले सरिया से हमला करने से हुआ था। शराब पीने के बाद हुई आपसी कहा सुनी मे बात इतना बढ़ गया कि मार-पीट की नौबत आ गयी।

बताते चले की बीते 3 जनवरी को मजदूर रमेश गौतम का हत्या हुई थी हत्या के मामले मे पुलिस ने 10 हजार के ईनाम मे वांछित चल रहे आरोपी अनिल कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ ने बताया कि यह सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता है। इस टीम के मदद से ही पुलिस को आरोपी को पकड़ने मे सफलता मिली है। आरोपी घटना का अंजाम देकर फरार हो गया था जिस पर पुलिस ने 10 हजार के ईनाम घोषित किया था।