भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल और कालेज बंद रहेंगे। अयोध्या में होने वाले इस प्रतिष्ठित एवं भव्य आयोजन को लेकर यह फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य स्तर पर तैयारियां की जा रही है। मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को सभी स्कूलों और कालेजों में छुट्टी का ऐलान किया है। इसके साथ ही 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राइ डे रहेगा और कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होगी।
बंद रहेगी मांस की दुकानें
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए लखनऊ मीट कारोबारियों ने इस दिन अपना कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया है। मीट कारोबारियों ने इस संबंध में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाक़ात कर, उनको एक ज्ञापन सौंपकर उन्हें अपने इस फैसले की जानकारी दी गई। आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने फैसला किया है कि ’22 जनवरी को मीट व्यवसाय को बंद रखा जाएगा।’ इस संबंध में सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिलकर उन्हें इस बारे में एक पत्र भी सौंपा।
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने उप मुख्यमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि “हम सभी लोग अवधवासी हैं। अवध क्षेत्र अयोध्या के श्रीराम मंदिर में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा में सद्भावना बनाये रखते हुए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को बिल्लौचपुरा, सदर कैंट, फतेहगंज, लाटूश रोड लखनऊ के समस्त मीट व्यवसायी अपना कारोबार बंद रखेंगे।”