पहली बार बिहार में होगा बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का हनुमत कथा का आयोजन।



ब्यूरो रिपोर्ट (पटना) पटना के गाँधी मैदान में 13 मई से 17 मई तक होगी श्री हनुमत कथा। कुमार उत्कर्ष ने जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि बिहार में पहली बार बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्री हनुमत कथा का आयोजन किया गया हैl श्री बागेश्वर धाम सरकार महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा और दिव्य दरबार का आयोजन अगले माह पटना में होने वाला है। पहली बार पटना आ रहे धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री। गाँधी मैदान में 13 से 17 मई तक श्री हनुमत कथा सुनाएँगे। हनुमत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन की तैयारी तेज़ हो तीव्र गति से की जा रही है। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए तीन लाख वर्गफीट में जर्मन पंडाल लगाया जाएगा। यह आयोजन श्री बागेश्वर धाम फाउंडेशन पटना बिहार की ओर से कराया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार 5 दिन चलने वाले इस आयोजन में 3 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। लोगो की सुरक्षा और सुविधा के लिए सेवादार, आयोजन समिति स्वयंसेवकों के साथ स्थानीय प्रशासन लोग भी रहेंगे। श्री हनुमंत कथा की पूर्व संध्या 12 मई को गांधी मैदान से दीघा घाट तक भव्य कलश शोभायात्रा निकलेगी जिसमें 5100 महिलाएं कलश लेकर चलेगी। कलश यात्रा में हाथी, ऊंट,घोड़े,और बैंड भी शामिल रहेंगे। इसका जगह-जगह धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्री बागेश्वर धाम फाउंडेशन की बिहार शाखा के सचिव राजशेखर ने बताया कि सभी कार्यक्रम अध्यक्ष। केके शाश्वत की देखरेख में होंगे। वही बता दिया जाए कि श्रद्धालुओं के लिए हनुमान जी का लंगर चलेगा, जिसमें हर दिन महा प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं के लिए एंट्री फ्री रहेगी। शौचालय व पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी।