बिहटा:लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा उठाओ अभियान का हुआ शुभारंभ।

सत्येंद्र कुमार/बिहटा

बिहटा:शुक्रवार को बिहटा प्रखंड के सदिसोपुर पंचायत मे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा उठाओ अभियान का शुभारम्भ पाटलिपुत्र लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव के द्वारा किया गया, वही उद्धघाटन के बाद सांसद रामकृपाल यादव ने कहा की आज स्वछता नहीं होने के कारण डेंगू पुरे बिहार मे अपना पैर पसार चुका है, और उन्होंने ने कहा की आज लोग गंदगी के वजह से शहर से गाँव की ओर आ रहे है, तो स्वछता ही हमसबका एक मात्र उपाय है, वही मौके रीबन काटकर हरी झंडी दिखाकर कचरे की गाड़ी जो ब्लॉक से प्राप्त हुई थी, उन सभी गाड़ियों को प्रत्येक वार्ड के लिए रवाना किया, वही मौके पे सदिसोपुर पंचायत के मुखिया दीक्षा प्रियदर्शनी के पति समाजसेवी कवी कुशवाहा, प्रखंड पंचायत पदाधिकारी गोपाल कुमार,आशा कुमारी,संजीव वर्मा,तानवीरुल हक उर्फ चांद, संटू कुमार और सभी वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।