अब समाज को तय करना है कि वो किसके साथ खड़ा है…” चन्द्रशेखर आजाद

समाज जागरण डेस्क

बिजनौर उत्तर प्रदेश 02 मार्च 2025 । बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से आकाश आनन्द को पार्टी के सभी पदो से निष्कासित कर दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नगीना के सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा है “बहन जी का अपना फैसला और बहन जी पार्टी के मालिक है। जब कोई मालिक निर्णय लेता है तो सोच समझकर ही लेता होगा। लेकिन क्योंकि उनके फैसले समाज के साथ-साथ राजनीतिक को भी प्रभावित करते है इसलिए ध्यान रखने की जरूरत है।

पहले लोकसभा के दौरान उन्होंने आकाश आनंद को हटा दिया फिर दो महीने बाद फिर बना दिया। और अब फिर से 1 साल के अन्दर ही हटा दिया है। बार-बार ऐसी कोशिशों ने समाज मे बैचैनी पैदा की है। इस प्रकार के फैसले से समाज मे भ्रम की स्थिति पैदा होते है इसका सबसे ज्यादा नुकसान बहुजन समाज को उठाना पड़ता है। अब समाज तो तय करना है कि वह किसके साथ है। आजाद ने कहा है कि हमे कुर्सी से ज्यादा मतलब नही है बल्कि हम समाज के लिए लड़ाई लडेंगे। मजबुती से लड़ेंगे और हक दिलवायेंगे।

नगीना सांसद ने कहा है कि हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है और हम लोगों को और ज्यादा काम करने पड़ेंगे। उनके इस निर्णय से समाज मे जो बची खुची आशा थी वह भी समाप्त हो गई है। मै आकाश आनन्द के बेहतर भविष्य के लिए कामना करता हूँ। हमलोग महापुरुषों के विचार को आगे बढ़ायेंगे। कल प्रदेश के सभी 75 जिलों मे ज्ञापन दिए जायेंगे।

कार्यकर्ता कन्फ्यूजन मे है कि बहन जी के कौन वाले फैसला ठीक है। जो पहले लिया गया था जिसमे रानी के ईशारे पर राजा बनाए जाने वाली या फिर अभी के फैसले ठीक है।

Leave a Reply