बीजों के वितरण हेतु पंचायतवार , तिथि हैं निर्धारित किन्तू
किसानों का बारी आने से पहले ही बट चुके हैं राहड़ का बीज, किसान हैं मजबुर ।


दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता,/अनिल कुमार मिश्र ब्यूरोचीफ, औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 8 सितंबर 2022:- औरंंगाबाद जिले में कम बारिश होने की वजह से धान की रोपनी भी जिले के सभी प्रखंड़ो, बहुत कम हुई है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। कि सभी प्रखंडों में सही समय पर किसानों का फसल बीज का वितरण किया जाए। ताकि किसान अपना खेत में सही समय पर बीज डाल सकें।

दुलारे पंचायत से आए हुए किसान बैजनाथ यादव, बृहस्पत यादव, रामदेव यादव, ने बताया कि हम लोग राहर का बीज लेने के लिए आए हुए थे। लेकिन राहर का बीज यहां पर पर्याप्त मात्रा में नहीं है। जो बीज हम लोग के बोना है। वह नहीं मिल रहा है। इस बात पर जब देव बीओ कृष्णादेव चौधरी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जो राहर का बीज आया था। सो बट गया।

बीजों के लिए किसानों का भीड़ जिला के देव प्रखंड का किसान भवन में देखने को मिला और किसान सरकारी बीजों के हैरान व परेशान हैं जबकी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के आदेशानुसार फसल बीज वितरण के लिए पंचायतवार ,तिथि निर्धारित कर तारीख का लिस्टिंग भी किया गया है और प्रखंड परिसर के जगह जगह पर लिस्ट को भी चिपका दिया गया है।

सबसे दिलचस्प बात हैं कि बीजों के वितरण हेतू पंचायतवार तिथि निर्धारित की गई है किन्तू पंचायत में बीजों का वितरण की निर्धारित तिथियों से पहले राहड़ के बीज कैसे.वितरण हो गये और ब्लाँक में राहड़ का बीज भी नहीं हैं, यह किसानों के समझ से परे है।