बिल गेट्स ने खुद को किया ‘सम्मानित’ महसूस , भारत को बताया ‘वैश्विक नेता’


माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और अरबपति परोपकारी बिल गेट्स ने सिएटल में पहले भारतीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बिल गेट्स ने लिखा, “वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और भारतीय प्रवासियों के साथ @indianconsulateseattle में पहले भारत दिवस समारोह में भाग लेना सम्मान की बात थी।

भारत प्रौद्योगिकी, कृषि और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में अभूतपूर्व नवाचारों के साथ एक वैश्विक नेता है जो जीवन को बचा रहा है और सुधार रहा है। भारतीय सरकार, परोपकारी लोगों, निजी क्षेत्र, गैर-लाभकारी संस्थाओं और भारतीय अमेरिकी समुदाय के साथ सहयोग करना सम्मान की बात है। सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!”