रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बने बिपिन कुमार सिन्हा।

राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़।रामनवमी के सफल संचालन को लेकर बाजारटांड़ स्थित राम मंदिर प्रांगण में रामनवमी महासमिति पुनर्गठन को लेकर बैठक की गई।जिसकी अध्यक्षता गौतम भारती तथा संचालन डॉ. ओमकार नाथ शर्मा ने किया।महासमिति पद के लिए रामजतन स्वर्णकार, रवि कुमार पांडेय,रविन्द्र कुमार बरनवाल(दीपू भाई),वरुण कुमार, अजय कुमार साव पांच नाम आये थे।जिसे लेकर आज की बैठक में सातों अखाड़ों के वर्तमान अध्यक्ष एवं महासमिति के पूर्व अध्यक्षो ने आपसी विचार विमर्श कर आम सहमति से समाजसेवी विपिन कुमार सिन्हा को महासमिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया, महासमिति का विस्तार करते हुए संरक्षक में राजेंद्र कुमार दुबे,बिनोद सिंह,सोबरन भगत, गोबिंद शर्मा ओमकार जी अजय प्रसाद साव वरुण शर्मा लखन प्रसाद,विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार,उपाध्यक्ष रामजतन स्वर्णकार, रवि कुमार पांडेय,रविन्द्र कुमार बरनवाल(दीपू भाई), अजय कुमार साव,सचिव बंटी श्रीवास्तव,गौतम भारती, सह-सचिव विनोद सिंह,लखन प्रसाद,गणेश कुमार पासवान,शशि कुमार लाहकार,कोषाध्यक्ष राजकुमार कसेरा(राजू), सहकोषाध्यक्ष अशोक साव,मीडिया प्रभारी दीपू अकेला,सह -मीडिया प्रभारी जीवन सोनी, कार्यकारिणी सदस्य अनूप कुमार कसेरा,आशीष सोनी,कुन्दन शर्मा,संदीप कुमार पांडेय,पिन्टू पाण्डेय, अमर कुमार,नवीन कुमार मिश्रा, विष्णु कुमार, राहुल भारती,शंकर गोस्वामी, श्रीकांत गुप्ता,जितेंद्र कुमार,कुन्दन वर्मा,चन्दन मिश्रा(चाँद),मुन्ना सिंह,अजीत नायक,सन्नी कुमार लाहकार, दीपक कुमार,राजेश कुमार,शुभम कुमार,मोहित कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर सैकड़ो की सँख्या में रामभक्त मौजूद थे।

Leave a Reply