गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सेवापुरी के जगापट्टी में सचिवालय के प्रांगण में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के युवाओं को नेट , बालीबाल और टी शर्ट देकर सत्य के रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया।
ग्राम पंचायत जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने बच्चों को सत्य के रास्ते पर ले चलने के लिए खेल का माध्यम बनाया है। बच्चे खेल के माध्यम से सही रास्ते पर चलकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इसी के तहत ग्राम पंचायत में युवाओं को खेल के माध्यम से जोड़ते हुए उनके मनोबल को ऊंचा करने के लिए नेट , बालीबाल, बैट , गेंद के साथ नये लुक का टी-शर्ट देकर सम्मानित करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का संकल्प दिलाया। वही सेवापुरी के बाराडीह में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत जगापट्टी में उत्कृष्ट कार्य करने पर खंड विकास अधिकारी प्रतिभा चौरसिया व सेवापुरी के विधायक नील रतन पटेल के प्रतिनिधि के तौर पर उनकी पुत्री अदिति पटेल ने ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी श्यामनारायण, लालजी माली , एसआई अशोक यादव, रोहित गोंड,सतीश कुमार सरोज ,अमित कुमार, प्रदीप माली, मनोज कनौजिया, दीपक सोनकर,सत्यम सिंह,प्रीतेश त्रिपाठी, विनोद माली,बृजेश कुमार सहित तमाम युवा साथी मौजूद थे।

Leave a Reply