भाजपा नेता विनोद राय के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाने का एसडीओ से किया मांग

दैनिक समाज जागरण

ईचागढ़ – सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी शुभ्रा रानी को भाजपा नेता विनोद राय के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विनोद राय ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गाँवों में मेडिकल कैंप लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण ईचागढ़, पातकुम, काली चामदा, बाबुडीह, कुम्हारी, उदाटांड़ समेत दर्जनों गांव जलमग्न हो गया है। जल जमाव से गांवों में डायरीया , मलेरिया हैजा, डेंगू, डायफायड जैसे बीमारी फैलने का संभावना बढ़ जाएगी। उन्होंने तत्काल चिकित्सा कैंप लगाकर डीडीटी, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराने का मांग किया।
बाढ़ के कारण सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और हजारों की संख्या में पशु-पक्षी एवं अन्य जीव-जन्तुओं की मृत्यु हो चुकी है। पीड़ित परिवारों को पीने का स्वच्छ पानी भी उपलब्ध नहीं है क्योंकि चापानल और कुएँ डूब चुके हैं।
श्री राय ने एसडीओ सुभ्रा रानी से अनुरोध किया है कि इन गांवों में विशेष निरीक्षण अभियान चलाकर मेडिकल कैंप लगाया जाएं, ताकि बीमार लोगों का उचित इलाज हो सके। साथ ही, डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी वितरण करने की भी मांग की गई है। इसके अलावा, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग भी की गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह से गंभीर है और पीड़ितों को हरसंभव सहायता दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मौके पर भाजयुमो जिला मंत्री आकाश महतो , बिल्टु राय , अशोक दास , मन्नू दत्त एवं नागेश्वर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply