भाजपा सरकार में पात्रों को नहीं मिलते। आवास और आ पात्रों को दिए जा रहे हैं आवास।

पीड़ित महिला आवास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर। नहीं मिला सरकारी योजनाओं का लाभ। भाजपा सरकार में पात्रों को नहीं मिलते। आवास और आ पात्रों को दिए जा रहे हैं आवास।

दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान
____________________________
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के ब्लाक पहला अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर तराई गांव रसूलपुर का निवासी हूं। जहां पर सुमन देवी पत्नी गिरीश कुमार जो अत्यंत गरीब एवं रहने के लिए त्रिपाल वा घास फूस के छप्पर के नीचे गुजर बसर 7 वर्षों से करने के लिए मजबूर है। जिसे अभी तक किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल सका है। जिसके बारे में सुमन देवी ने एक प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी पहला को लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र दिया था। देने के बावजूद खंड विकास अधिकारी जांच करने के लिए ब्लॉक पहला सेक्रेटरी विमलेश तिवारी को निर्देशित किया था। आपको बता दें की पीड़ित महिला के पति का यह कहना है की मौके पर जांच करने के लिए सेक्रेटरी विमलेश तिवारी। तथा मुंशी लालजी मौके पर पहुंचकर पीड़ित के घर का फोटो लेकर के वापस चले गए। इसके बाद जांच आख्या में यह दर्शाया गया।कि सुमन देवी पत्नी गिरीश कुमार मूल निवासी ग्राम पंचायत बजेहरा के निवासी ग्राम अहेवा की है। जिनका पक्का मकान भी बना है। तथा घर पर मोटरसाइकिल भी है। यह आवास पाने के पात्र नहीं है। यह बात विमलेश तिवारी के द्वारा जांच आख्या में दर्शाई गई। सुमन देवी पत्नी गिरीश कुमार का यह कहना है की ना तो मेरा कोई भी पक्का मकान अहेवा में बना है ना ही रसूलपुर गांव में बना है। जो जांच आख्या सेक्रेटरी विमलेश तिवारी के द्वारा लगाई गई है। वह गलत है। प्रार्थिनी इस जांच आख्या से असंतुष्ट है। क्योंकि प्रार्थिनी से अंगूठा व हस्ताक्षर नहीं कराए गए है। ना ही प्रार्थनी अंगूठा व हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया है। विमलेश तिवारी ने एक झूठी जांचआख्या अपने प्राइवेट मुंशी लालजी, तथा एक अनपढ़ व्यक्ति राम अकबाल से हस्ताक्षर करा कर के उल्टा रिपोर्ट प्रार्थिनी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट भेज दी गई है। प्रार्थिनी का यह कहना है। कि जो भी मेरा दिया हुआ अधिकारियों का प्रार्थना पत्र जांच में आएगा जब तक मैं अपना अंगूठा व हस्ताक्षर नहीं बनाएंगे तब तक मैं किसी के जांच आख्या लगाने से मैं संतुष्ट नहीं हूं यह बात प्रार्थना सुमन देवी का कहना है। अब देखना यह है कि भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों की सच्चाई कैसे निकालती है या फिर ब्लॉक पहला के बैंक अधिकारी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे तो जनता कैसे उनसे संतुष्ट रहेगी। अब यह देखना है कि भाजपा सरकार में गरीब परिवारों को आवास मिलते हैं या नहीं