खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ ने वगैर मान्यता संचालित तीन स्कूलों को बंद कराया।

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
मुख्य विकास अधिकारी हरहुआ व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के वगैर मान्यता संचालित विद्यालयों को बंद कराने के आदेश को संज्ञान में लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज यादव ने कड़े कदम उठाते हुए विद्यालयों की जांच शुरू कर दी।इस क्रम में आज मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ द्वारा अमान्य रूप से संचालित विद्यालय सरदार वल्लभ भाई पटेल विद्यालय हरिवल्लभपुर, सरस्वती ज्ञान मंदिर मुर्दहा, सरस्वती विद्या मंदिर पुआरीकला को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही करते हुए नोटिस देकर बंद कराया गया। उन्होंने अवगत कराया कि उपरोक्त तीनो विद्यालयों के पढ़ रहे बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में दाखिला कराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। जांच टीम में खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ के साथ एआरपी संजय द्विवेदी,रविकिरण राय ,अरविंद यादव ,राजेश्वर कुमार व राकेश भारती शामिल रहे।