पानी केएक एक बूंद के लिए तरस रहे ग्रामीण

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
सेवापुरी विकास खंड के बरेमा ग्राम पंचायत में लगाए गए हर घर जल योजना की पाईप लाईन आए दिन लीकेज का शिकार हो जाने के कारण ग्रामीणों को पेय जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा। बताते चले केंद्र सरकार की यह मुख्य योजनाओं में से एक है जिसका मुख्य उद्देश्य सभी घरों में पेय जल उपलब्ध हो इसके लिए हर घर को इससे जोड़ा गया है।नलकूप संचालक गौरव सिंह ने बताया आए दिन कही ना कही लीकेज हो जा रहा हैं जिससे पानी अंतिम टोक तक नहीं पहुंच पा रहा हैं जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दे दिया जाता हैं वही से विलंब से मरम्मत होने के कारण लोगो को पानी देरी से मिलती हैं।अश्वनी शुक्ला ने बताया मामला संज्ञान में आया हैं जिसे जल्द दूर कर लोगो को पेय जल उपलब्ध करवा दिया जाएगा।वही ग्रामीण आदित्य तिवारी,रघुपत तिवारी,आशुतोष सिंह,संतोष,झिंगुरी,सूरज, आशू सहित अन्य लोगो ने कहा रख रखाव और घटिया सामग्री से निर्माण होने के कारण आए दिन कुछ ना कुछ खराबी का बहाना बना कर पानी नहीं दिया जा रहा हैं।