औरंगाबाद में डियूटी पर तैनात नवादा के बीएमपी जवान को ट्रक ने रौंदा,मौत।

नवादा(का. स.)नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के ग्राम लौन्द के कारू चौधरी के पुत्र अजय कुमार की ड्यूटी के दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है।मृतक जवान अजय कुमार की देर रात औरंगाबाद के बरुण थाना के ओवरब्रिज के समीप चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया मौके पर ही उनकी मौत हो गई।वही इस घटना को देख आसपास रहे लोगों ने भागते ट्रक को पकड़ कर ट्रक के चालक औऱ उप चालक समेत ट्रक को पकड़ कर थाना को सूचना दिया सूचना के बाद पहुचीं पुलिस ने जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर रक्षित कार्यालय औरंगाबाद लाया गया और जवान को अंतिम सलामी दी गई।सलामी देने के बाद जवान अजय कुमार के शव को उनके पैतृक घर जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के ग्राम लौन्द लाया गया औऱ परिजन को सौप दिया है।जब जवान का शव गाँव पंहुचा तो परिजन सहित पूरे इलाके में कहर का पहाड़ टूट पड़ा पूरे परिवार को रो-रो कर बुरा हाल है.बता दे कि अजय कुमार अपने पीछे छोटे-छोटे 2 बच्चे एवं पत्नी को छोड़कर चले गए है।