मुरारी झा ।
दरभंगा: बुधवार को मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का दोनों सेमीफाइनल मैच काफी संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक रहा। पहले सेमीफाइनल में जहां राष्ट्रीय सहारा की टीम को 8 रनों से पराजित किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में वेब मीडिया की टीम ने दैनिक भास्कर की टीम को 8 विकेट से पराजित कर दिया।मीडिया कप के पहले मैच में राष्ट्रीय सहारा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में बिना विकेट खोए 140 रन बनाये। सहारा की तरफ से कुमुद ने 44 तथा केशव ने 59 रन बनाये। जवाब में उतरी रेस्ट ऑफ मीडिया की टीम ने जबरदस्त पलटवार किया। परंतु अंततः अंत मे नजदीकी मुकाबले में 8 रन से हार गयी। इस तरह राष्ट्रीय सहारा की टीम 8 रनों से मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गयी। रेस्ट ऑफ मीडिया की तरफ से तुफैल ने सर्वाधिक नाबाद 86 रन बनाये।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दैनिक भास्कर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट पर 114 रन बनाये। भास्कर की तरफ से हरिमोहन ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। वेब मीडिया की तरफ एम राजा ने 4 विकेट लिया। जवाब में 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेब मीडिया की टीम ने 13वें ओवर 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेब मीडिया की तरफ से इम्तियाज ने धुआंधार 24 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसप्रकार 8 विकेट की जीत के साथ वेब मीडिया की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
शुक्रवार को सुबह 7 बजे से मीडिया कप का फाइनल मैच राष्ट्रीय सहारा और वेब मीडिया की टीम के बीच खेला जाएगा। दोनों की टीमें पहलीबार मीडिया कप के फाइनल में पहुंची है।