ब्रेकिंंग न्यूज: आशीर्वाद टावर में आग लगने से कई व्यक्तियों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल ।

( आर एन चौरसिया,ब्यूरो चीफ)

धनबाद, शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में हुए आग लगी मामले में आधा दर्जन लोगों के जिंदा जलने की सूचना सामने आ रही है। मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आशीर्वाद टावर में हुई अगलगी में अभी भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की संभावना है। जबकि आग लगने के अब तक 4 घंटे से अधिक का समय गुजर चुका है। वही कुछ तस्वीरें ऐसी आ रही है जो कि दिलो को दहला देने वाली है। राहत कार्य चलाने वाले लोगों का कहना है कि अंदर कई जले हुए शव पड़े हुए हैं। वही दमकल कर्मी तथा स्थानीय युवक खबर लिखे जाने तक लोगों को आवाज देकर जानने की कोशिश में जुटे हुए हैं कि कोई और फंसा हुआ है या नहीं।

जबकि आग लगे हुए अपार्टमेंट से दर्जनों लोगों को बाहर निकाल कर उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम एंबुलेंस से भेजा गया है। वहीं कई लोगों जिंदा जलकर अपार्टमेंट के फर्श और सीढ़ी पर पड़े हुए हैं। लोगों का कहना है कि आग लगी मामले में राहत कार्य के दौरान लोगों को बचाने के क्रम में बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह भी झुलस गए हैं। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जबकि दो दर्जन लोगों को भी आशीर्वाद टावर से निकालकर बदहवास और बेहोशी की अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम भेज जा चुका है।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से डेढ़ दर्जन दमकल मौके पर आग बुझाने का कार्य कर रही है। जबकि भारी संख्या में रिजर्व पुलिस को बुलाकर इलाके को घेर लिया गया है। वहीं स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है। लोग बदहवास होकर इधर उधर भाग रहे हैं। कई लोग अपने परिजनों की कुशलता जानने के लिए परेशान भी दिख रहे हैं। मौके पर दर्जनों एम्बुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचने के कार्य में जुटी हुई है।

धनबाद, शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में हुए आग लगी


धनबाद डीसी-एसएसपी, विधायक पहुंचे मौके पर , आशीर्वाद टावर आगलगी मांमले में राहत एवं बचाओ कार्य में तेजी लाने के लिए उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, धनबाद भाजपा विधायक राज सिन्हा सहित कई लोग घटना स्थल पर कैंप कर रहे है। जिससे की बचाओ कार्य में तेजी लाया जा सके और घायलों को समय पर अस्पताल भेजा जा सके।


ज्ञात हो की मंगलवार की शाम जोड़ा फाटक रोड, स्थित बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आशीर्वाद टावर में आग लग गई थी, जो धीरे धीरे विकराल रूप अख्तियार कर लिया था। वही दमकल कर्मियों के अथक मेहनत और लगातार कोशिश से आग पर काबू पाया गया था, परंतु अपार्टमेंट के कई फ्लोर पर जहरीली धुये का कहर अब भी बरकरार है। लोगों ने आशीर्वाद टावर के भीतर प्रवेश कर लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया है।