20 लोगों का नामांकन रद्द होना आश्चर्यजनक, शाहजहाँ शाद निर्वाचन आयोग के खिलाफ करेंगे कोर्ट का रुख!

निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नॉमिनेशन देने वाले शाहजहाँ शाद ने निर्वाचन अधिकारी की कार्यशैली पर है शक

फारबिसगंज ।

09अररिया लोकसभा क्षेत्र से 20 लोगों के नामांकन रद्द होने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नॉमिनेशन देने वाले शाहजहाँ शाद ने आश्चर्यजनक बताया है, शाहजहाँ शाद ने प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा की अररिया लोकसभा क्षेत्र से यह पहली बार हुआ है कि 20 लोगों का एक साथ नामांकन रद्द हुआ हो, हमें कहीं ना कहीं निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर शक है, लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकतांत्रिक तरीके से हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है, एक साथ 20 उम्मीदवारों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित करने की यह साजिश लगती है।शाद ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी ,मुख्य निर्वाचन आयोग पटना और मुख्य निर्वाचन अयोग नई दिल्ली को भी वे इस प्रकरण में पार्टी बनाएंगे और वे शीघ्र कोर्ट का रुख करेंगे!