सीबीआई ने एनटीपीसी नबीनगर मे किया छापेमारी 230 करोड़ का घोटाला

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 15 सितम्बर 2024 एनटीपीसी नबीनगर मे सीएसआर फंड से 230 करोड़ के हेराफेरी को लेकर शनिवार को देर रात तक सीबीआइ की टीम ने नबीनगर एनटीपीसी कार्यालय मे फाइलों को खंगाला और एनटीपीसी के एजीएम आरके उपाध्याय से पूछ ताछ की गई।मिली जानकारी के अनुसार सीएसआर फंड से एनटीपीसी द्वारा औरंगाबाद, अरवल ,जहनाबाद और रोहतास जिलों मे शौचालय के निर्माण मे 230 करोड़ का खर्च दिखाया गया है जबकि यह खर्च सिर्फ कागजों पर ही है। जमीनी स्तर पर शौचालय का निर्माण नही हुआ है और यदि कहीं हुआ भी है तो घटिया स्तर का है और मानक के अनुसार नहीं किया गया है।औरंगाबाद जिले के कई प्रखंड के विद्यालय में भी एनटीपीसी द्वारा शौचालय का निर्माण दिखाया गया है जबकि कई विद्यालयों मे पूरा भी नहीं हुआ है और कई विद्यालयों में पुराने शौचालय को ही मरम्मत कर नया दिखाया गया है।सूत्रों के अनुसार एनटीपीसी के एजीएम आरके उपाध्याय को इस घोटाले मे मुख्य आरोपी बनाया गया है साथ ही इस घोटाले मे कुछ और अधिकारी को संलिप्त होने की बात सामने आ रही है।