![](https://i0.wp.com/samajjagran.in/wp-content/uploads/2022/08/img-20220812-wa01418838750673204184353-720x341.jpg?resize=720%2C341)
** शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद। सपा नेता व चेयरमैन पद के भावी उम्मीदवार हाजी मोहम्मद फैसल का नगर में कई जगह किया गया भव्य स्वागत। चारबाग नई बस्ती मैं जनसंपर्क के दौरान लोगों ने जोशीले नारों के साथ जगह-जगह स्वागत किया। इस मौके पर हाजी फैसल ने कहा कि आवाम की खिदमत करने व नगर का विकास करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि नगर के कई मोहल्ले विकास से काफी दूर है, विशेष तौर से सड़को, नालियों का निर्माण होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर जनता का प्यार इसी तरह से मिलता रहा तो इंशाल्लाह चुनाव में जीत होगी। उन्होंने कहा कि कई सालों से वह नजीबाबाद की आवाम के बीच में उनके हर सुख दुख में साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि वह नेता नहीं बल्कि आवाम का सेवक बनकर काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।जनसंपर्क के दौरान फईम कुरैशी, शकील कुरेशी,कदीर राइन,हाजी नवाब राइन,सलीम कुरेशी ,अशरफ अली,आरिफ अंसारी, शरीफ राइन, आसिम राइन, मोहम्मद शमी,मारूफ अंसारी ,फरीद अंसारी,अंजार मंसूरी, सईद कुरैशी,शाहिद अंसारी,वसीम मंसूरी,तस्लीम अहमद, शादाब राइन,मोइन कुरैशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।