छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के द्वारा चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को 12 वे दिन किया स्थगित



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन अपने दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन के 12 वें दिन भारी जन समर्थन के साथ जोन्धरा चौक मस्तूरी में पूरे उत्साह के साथ उपस्थित रहे, फेडरेशन के प्रांतीय निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में 3% डी.ए.बढ़ाने के घोषणा,12 माह के महगाई भत्ता एरियर्श राशि जी.पी.एफ.खाता में जमा करने एवं गृह भाड़ा भत्ता के लिये कमेटी गठित करने की घोषणा पर सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से हड़़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।इसके पश्चात कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तहसील शाखा भवन का उद्घाटन किया गया।
हड़़ताल के बारहवें दिन निम्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें तहसील संयोजक डॉ.प्रदीप श्रीवास्तव,महासचिव राजकुमार मिश्रा,अध्यक्ष रामकिशुन राठौर,जगदीश प्रसाद साहू,मनीराम खांडेकर सुरेन्द्र डहरिया एस. एन. गुप्ता,एन.के.शर्मा,रामेश्वर सुमन, दिलीप भूषण कुर्रे,राहुल देव भारद्वाज,महेतरू मधुकर,रामसागर कश्यप, प्रमोद कीर्ति, जगमोहन कोशले,प्रेमलाल राय,पार्थ सारथी भट्टाचार्य,डाँ.डिकपाल टण्डन, यू.पी.पंकज,शिव कुमार सोनी,संध्या रानी बा,मिंज मैडम,कौर मैडम,अनामिका राठौर, चमेली कमलेश,लीलाधर पाठक,सालिकराम धीरज, दिनेश भारती,बालचंद्र कुर्रे,नरेन्द्र कुमार जांगडे, चितरंजन राठौर, आर.डी.सूर्यवंशी,सन्नी प्रकाश धुलिया, संतोष कोशले,भारत बर्मन,जगत सिंह पैकरा,सेवकराम साहू,लक्ष्मी राय,सुधा कुमारी चंद्रा,चमेली कुर्रे,अन्नपूर्णा कौशिक,पुष्पा सोनवानी,भुनेश्वरी नेताम,नीलम मेहरा,माया वासनिक, अर्चना राठौर, सरिता सुमन,उषा पटेल,सुशीला मानिकपुरी,सुमित्रा धुरी, कविता जोशी,प्रीति सोनी,कुसुमलता मरकाम, दीपक कुमार जायसवाल, तिरीथ राम गायकवाड, पंकज केशकर,हेमकुमारी बंजारे, राकेश निर्मलकर,विजय, जयनारायण सिदार,अशोक पाल,रणवीर रात्रे के साथ सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। आज के धरना प्रदर्शन का संचालन राहुल देव भारद्वाज के द्वारा किया गया….।