चाइल्डलाइन बांका टीम को मिली बड़ी सफलता, बेंगलुरु ले जा रहे दो नाबालिग बच्चा को लिया अपने संरक्षण में।

बांका चाइल्डलाइन टीम को मिली बड़ी सफलता, भैरोगंज मिठाइ के दुकान से दो नाबालिग को लिया अपने संरक्षण में । दोनों नाबालिग को ह्युमन ट्रैफिक के जरिये बैंगलुरु भेजने का था तैयारी। गुप्त सूचना के आधार की गय़ी कार्यवाही में चाइल्डलाइन टीम को मिली सफलता। संरक्षण में लिये गये दोनों बच्चे का उम्र 12-3 वर्ष बताया जा रहा है। आज बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाएगा। चाइल्ड लाइन स्ट्रेचिंग का मामला दर्ज कर की जायेगी कार्यवाही।

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत शाह
बांका/चांदन:-सोमवार 21 नवंबर को बांका चाइल्डलाइन ऑफिसर मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज बाजार स्थित मुनेश्वर गुप्ता मिठाई दुकान से दो नाबालिक बच्चे को कब्जे में लेकर बांका चाइल्डलाइन ले जाने की मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बांका चाइल्डलाइन द्वारा करवाई की गई है । बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे आनंदपुर ओपी क्षेत्र के गौंरा मांझी डीह गांव निवासी इतवारी खैरा के 13 वर्षीय पुत्र एवं बरी पूझार के लगभग 12 वर्षीय पुत्र को मिठाई दुकान दुकानदार मुन्ना महाराज मुनेश्वर गुप्ता के आदेश पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दोनों नाबालिक को बैंगलोर बाल मजदूरी कराने को ले जा रहा था।

जिसके लिए दोनों बच्चे को दो सेट नया कपड़ा, बैग आदि देकर ले जाने के फिराक में थे। जिसकी टोल फ्री नंबर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह एवं आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के सहयोग से दोनों नाबालिक बच्चा को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन बांका ले जाया गया। इस संबंध में चाइल्डलाइन के सेंट्रल कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर देखभाल की जा रही है। जिसे मंगलवार को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाएगा।

तत्पश्चात आगे की कार्रवाई करते हुए परिजनों को आने पर कानुनी औपचारिकता पूरी करने के बाद उनको सौंप दिया जायेगा। अन्यथा दोनों बच्चे के एविडेंस पर साक्ष्य के आधार पर नियोजक एवं बेंगलुरु ले जाने वाले के विरुद्ध चाइल्ड स्ट्रेचिंग का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।