चाइल्डलाइन नवादा ने अकबरपुर थाना के चौकीदारों के साथ की बैठक।

बच्चों पर किसी तरह की मुसिबत पर 1098 पर कॉल करने की अपील ।

नवादा:-अकबरपुर थाना परिसर में शनिवार को चाइल्डलाइन नवादा के सदस्यो ने थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ एक बैठक की।जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने की।इस दौरान चाइल्डलाइन के टीम मेंबर नेहा कुमारी ने उपस्थित लोगों को चाइल्डलाइन के कार्य, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण, बच्चों के उत्पीड़़न, बाल व्यापार, बच्चों की शिक्षा, बच्चों की समस्या व बच्चों के अधिकार पर विस्तृत चर्चा की। चाइल्डलाइन के सदस्यों ने कहा कि बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चे एंव बच्चियों का शोषण को रोकने के लिए थाना के सभी चौकीदारों को भी जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए आसान तरीका यह है कि अगर इस प्रकार की कोई घटना या फिर मुसीबत में कोई बच्चा या बच्ची दिखे तो ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन को दें। ताकि समय रहते हुए चाइल्डलाइन के सदस्य मौके पर पहुंच कर उस बच्चे की मदद कर सके एवं चौकीदारों के समक्ष कहा कि किसी भी तरह की समस्या आए तो वे 1098 पर कॉल कर चाइल्डलाइन से सहायता ले सकते हैं। टीम मेंबर राजा कुमार ने बताया कि 1098 भारत सरकार के सहयोग से 24 घंटे चलने वाली नि:शुल्क आपातकालीन फोन और पहुंच सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है, जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है।बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने भी सभी चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग ज्यादा से ज्यादा फोन कर बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी चाइल्डलाइन को देंगे।ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद हो सके। बैठक में अकबरपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार, चाइल्डलाइन के टीम सदस्य नेहा कुमारी एवं राजा कुमार समेत थाना क्षेत्र के सभी चौकीदार उपस्थित थे ।