
दैनिक समाज जागरण संवाददाता पप्पू कुमार बाराचट्टी ,गया
गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ियों कि तलहटी पर बसा झाझ पंचायत के चोरादाहा गांव जहां दीपावली त्योहार के रात करीब 11 बजे एक महादलित परिवार सोहर मांझी के घर में अचानक आग लग गई थी जिससे घर में रखे अनाज सहित सभी जरूरत की समान जल कर राख हो गया था घटना के जानकारी देते हुवे सोहर मांझी ने बताया कि दीपावली के रात करीब 11 बजे हमलोग परिवार खाना खा कर बगल में सो रहे थे तभी अचानक घर मे आग लग गया आग कैसे लगा जिसका ज्ञात नही हो सका। इधर घटना कि सूचना पाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपना कोरम पूरा करने के लिए नाम मात्र का आर्थिक सहयोग कर अपना नाम तो कमा लिया लेकिन पीड़ित परिजनों का हाल ज्यों का त्यों है घटना की इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सरकारी लाभ नही मिला है न कोई प्रखंड के पदाधिकारी उन गरीब परिवार के लोगो से सूद लेने गए हैं, पीड़ित ने बताया कि स्थानिये डीलर के द्वारा सहायता के रूप में 50 किलोग्राम चावल मिला है और गांव में मजदूरी कर किसी तरह अपना पेट पाल रहे है।उक्त गरीब परिवार की स्थिति ऐसी बनी है कि छोटे छोटे बच्चे के साथ खुले आसमान में इस कड़कती ठंड में सोने को विवश और लाचार है।