चोरी के चंद घंटे के बाद ही आरोपी चढ़े पचपेड़ी पुलिस के हत्थे… 4 आरोपी गिरफ्तार



समाज जागरण संवादाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। पचपेडी थाना क्षेत्र का मामला अघन लाल नट पिता पतराम नट निवासी पचपेड़ी बिलासपुर का दिनांक 26.08.2022 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका भाई व भतीजा अपने मकान को प्रार्थी के देखरेख में छोड़कर कमाने खाने बाहर चले गए है सुबह सो कर उठा तो देखा उसके भाई और भतीजा का मकान का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो 2 नग टीवी गैस सिलेंडर डिश टीवी कूलर कांस का बर्तन प्लास्टिक की कुर्सियां व अन्य सामान को बीती रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री राहुल देव शर्मा एसडीओपी चकरभाठा सुश्री गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में त्वरित टीम गठित कर निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में अलग-अलग दिशा में पतासाजी हेतु निकाला गया पतसाजी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक गोलू नाम का व्यक्ति उक्त चोरी का सामान को छिपाकर रखा है सूचना पर गोलू को पकड़ कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने तीन अन्य साथियों अर्जुन लहरे, मनजीत जोगी, निखिल मार्शल के साथ मिलकर चोरी कर सामान को घर में छुपा कर रखना कबूल किया जिस पर इसके अन्य तीनो साथियों को पकड़कर लाकर बारी बारी से पूछताछ करने पर सभी आपस में मिलकर चोरी करना स्वीकार किए मेमोरेण्डम कथन के आधार पर चोरी गए सामान को शत प्रतिशत बरामद/जप्त कर विधिवत् गिरफ्तार कर चारों आरोपियों
सुमित लहरें पिता दशरथ लहरें उम्र 28 वर्ष निवासी पचपेड़ी थाना पचपेड़ी,
अर्जुन लारे पिता पर असला हरे उम्र 20 वर्ष निवासी पचपेड़ी थाना पचपेड़ी ,निखिल मार्शल पिता बिंदा मार्शल उम्र 20 वर्ष निवासी पचपेड़ी थाना पचपेड़ी,मनजीत जोगी पितर धनेश्वर जोगी उम्र 19 वर्ष निवासी पचपेड़ी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपियों के कब्जे से 02 नग टीवी, 01 कूलर, 01 डिश टीवी , 01 नग गैस सिलेंडर, कुछ मेटल का बर्तन, प्लास्टिक की कुर्सियां, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जुमला कीमती 150000 रू. किया गया जप्त। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज सहायक उपनिरीक्षक छतरपुररे आरक्षक हरिशंकर चंद्रा छत्रपाल डेहरिया शिव धन बंजारे महिला आरक्षक चंदा यादव की अहम भूमिका रही।