व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे आठ की हुई विदाई।



एडीजे आठ डॉ रामाकांत शर्मा ने कहा, यह वीरों की भूमि है !
मेरा पहला पोस्टींग स्थल औरंगाबाद है, जिससे विशेष लगाव औरंगाबाद से हो गया है । ।

अनिल कुमार मिश्र, ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण औरंगाबाद (बिहार )

औरंगाबाद (बिहार ) 16 अक्टूबर 2022:-जिला विधिक संघ औरंगाबाद में व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे आठ डाक्टर रामाकांत शर्मा की विदाई समारोह आयोजित किया गया ,जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया, सर्वप्रथम जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने बुके और महासचिव नागेंद्र सिंह ने साल ओढ़ाकर सम्मानित किया , उपाध्यक्ष अमित कुमार ने मेमेंटो दिया, ।


मुख्य अतिथि जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जिला विधिक संघ की यह परंपरा बार और बेंच के मधुर सम्बन्ध के लिए मील का पत्थर साबित होगा, मार्मिक विदाई से गदगद एडीजे आठ डॉ रामाकांत शर्मा ने कहा कि मेरा पहला पोस्टींग स्थल औरंगाबाद है, जिससे विशेष लगाव औरंगाबाद से हो गया है । यह वीरों की भूमि है।
अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था में तेजी लाने में एडिजे डा रामाकांत शर्मा
का अमूल्य योगदान रहा है, धन्यवाद क्षापन महासचिव नागेंद्र सिंह ने किया और उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आगे उनकी कमी खलने की बात कही है उपस्थित थे,
प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कृष्ण कांत त्रिपाठी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रंनव शंकर, एडीजे ब्रजेश पाठक, अमित कुमार, सुनील कुमार सिंह,सबजज वन संतोष कुमार सहित सभी अधिवक्तागण उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी,