समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
सेहतमंद शरीर के लिए स्वस्थ दांत होना जरूरी है। दांत की देखभाल बचपन में ही शुरू हो जाती है। बच्चा जब छोटा होता है तो उसके माता-पिता द्वारा की गई सही देखभाल से ही दांत स्वस्थ हो सकते हैं।उक्त बाते मिशन समाज सेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डंपी तिवारी ‘ बाबा ‘ आज बाला धाम कालोनी गोईठहा में आयोजित निःशुल्क दंत परीक्षण में कही।कैंप में पहुंचे लोगों से भोजन के बाद दांत की सफाई जरूर करने और पान मसाला का सेवन नहीं करने की अपील भी किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय और संरक्षक वीर बहादुर यादव ने किया।कैंप में लोगो की निशुल्क दंत चिकित्सक डॉ अमित सिंह परीक्षण किया।साथ ही वहां आए लोगों को निशुल्क मंजन वितरित किया गया।कैंप में मुख्य रूप से विपुल दुबे, रतन सिंह,गोलू उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।