कॉमर्स कॉलेज परीक्षा केंद्र 374 शोधार्थी देंगे पीएच. डी. कोर्स वर्क 2021का एग्जाम: डा. अरविंद

दो पालियों में होगी परीक्षा,कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय ने कसी कमर

मधेपुरा।

भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ़ मधेपुरा में बी एन एम यू मधेपुरा परीक्षा विभाग द्वारा 374 शोधार्थी का
पीएच. डी. कोर्स वर्क 2021के एग्जाम का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
महाविद्यालय के यशश्वी प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डा. अरविंद कुमार ने बताया कि 18 विषय के विभिन्न टॉपिकों पर शोध कर रहे शोधार्थियों के पीएच. डी. कोर्स वर्क 2021 एग्जाम का परीक्षा केंद्र यहां बनाया गया है। फर्स्ट सिटिंग पूर्वाह्न 9बजे से 12बजे तक पी सी डब्ल्यू वन की परीक्षा होगी तो द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 1 बजे से 4बजे तक पी सी डब्ल्यू सेकेंड पेपर की परीक्षा ली जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय ने कमर कस ली है। परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।