कुचाई के बडाबांडी में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

– ग्रामीणों ने एक हजार फलदार पौधों लगाने का लिया निर्णय

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां : कुचाई प्रखंड के बड़ा बांडी गांव में सुनिल कुमार सोय की अध्यक्षता में बुधवार को गांधी चबुतरा में सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति का बैठक किया गया. बैठक मे तथा भरत सिंह मुंडा उपस्थित थे. बैठक में सामुदायिक वन पालन संस्थान रांची के सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि वनाश्रितों को बताया कि झारखण्ड सरकार ने ग्राम सभा, बड़ा बांडी को वनाधिकार कानून 2006, नियम 2012 के तहद वनाधिकार प्रमाण- पत्र प्रदान की है. इसके आलोक में सामुदायिक वन संसाधनों का संरक्षण,सम्बर्धन,पुनुरुज्जीवित और प्रबंधन तथा उपयोग करना है. जिस वन भूमि पर वनो की घनत्व कम हो गया है या टांड़ हो गया है,वैसे वन भूमियों पर फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण करना है.बैठक में धरती आबा: जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत गांव में 1000 पौधारोपण करने का प्रस्ताव पारित किया गया.ताकि वनाश्रितों के आय मे भी निरंतर वृद्धि हो और जलवायु परिवर्तन को भी संतुलित स्थापित किया जा सके.भरत सिंह मुंडा ने जैव विविधता को संरक्षित करने पर जोर दिया.ईमारत पेड़ों के सूची,फलदार पेड़ों के सूची, जड़ी-बुटियों के सूची,झाड़-झाड़ियों के सूची,दौड़नेवाले,ऊड़नेवाले, रेंगनेवाले,तथा तैरने वाले वन्यजीवों के सूची कैसे तैयार करना है के सम्बन्ध में जानकारी दिये. इस दौरान गांव के लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply