कांग्रेस पार्टी की टीम अलावां गांव का दौरा किया जहां पर पिछले होली के दिन रंग गुलाल की होली के बदले खून की होली खेली गई थी।

नालंदा(ए. स.)जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया गया जांच टीम में राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार नंदू पासवान उदय कुशवाहा फवाद अंसारी राजीव कुमार गुड्डू पिंटू कुमार कुंदन कुमार एवं मेहुल कुमार ने सम्मिलित रूप से आज परवलपुर प्रखंड के अलावां गांव का दौरा किया जहां पर पिछले दिनों 19 मार्च यानी होली के दिन रंग गुलाल की होली के बदले खून की होली खेली गई थी, जिला अध्यक्ष समेत जांच टीम के सभी सदस्यों ने मृतकों के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी , एवं कहा की भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के द्वारा आरक्षी अधीक्षक से लेकर बिहार के पुलिस महानिदेशक एवं अन्य आला अधिकारियों के साथ-साथ महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्रीजी के पास जांच रिपोर्ट के साथ ज्ञापन देने का काम करेगी।वहां के ग्रामीणों से रूबरू होने के बाद एवं सारी स्थिति की समीक्षा के उपरांत जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा की अगर परवलपुर थाना के थानेदार एवं वहां की पुलिस सजग रहती तो इस घटना को रोका जा सकता था पूर्व में भी दबंगों के द्वारा इन लोगों के घर पर चढ़कर गाली गलौज एवं गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था जिसकी सूचना पीड़ितों के द्वारा थाने को भी दी गई थी घटना के 1 दिन पूर्व यानी 18 तारीख को ही दबंगों के द्वारा मारपीट की गई थी जिसके जख्म को भी ग्रामीणों के द्वारा दिखलाया गया उस समय भी थानेदार को यह सूचना मिली थी उसके बावजूद उन्होंने रात में केस दर्ज करने से इनकार किया एवं इन लोगों को सुबह में बुलाया गया सुबह 7:00 बजे से ही गांव के कमजोर वर्ग के लोग थाने में आवेदन लेकर बैठे हुए थे।