मयंक त्रिपाठी के नेतृत्व में व फुन्देलाल सिंह के मार्गर्शन में सैकड़ों कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
■ अनुपपुर
राहुल गांधी के ऊपर दर्ज मुकदमा वापस लेने एवं बाबा साहब अंबेडकर के अपमान करने के विरोध में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मयंक त्रिपाठी के नेतृत्व में व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह के मार्गदर्शन में इंदिरा तिराहे में सैकड़ों कोंग्रेसियों की उपस्थिति में विशाल धरना प्रदर्शन व आंदोलन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मयंक त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए यह बात कही उक्त कार्यक्रम मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव वरिष्ठ कांग्रेस विधायक फूंदेलाल सिह के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इंदिरा चौराहा में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कोंग्रेसियो ने स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम कलेक्टर अनुपपुर के माध्यम से तहसील दार अनुपपुर को ज्ञापन सौंपे।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किये व यह बात कही कि 18 वी लोकसभा के
कामशाल जलायेंगे हर अन्याय को मिटाएं
नहीं सहेगा हिंदुस्तान
मुख्य अतिति श्री फुंदेलाल सिंह के
शीतकालीन सत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है। बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती। संविधान के पचहतर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी। यही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेड्कर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवदी मानसिकता उजागर कर दी। अमित शाह ने कहा की अभी एक फैशन हो गया है-अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अनबेडकर, अंबेडकर. अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मो तक स्वर्ग मिल जाता। आरक्षण खत्म करने की साजिश के तहत बीजेपी की
संविधान बदलने की कोशिश को 2024 के आम चुनाव में जनता ने नाकाम कर दिया था और वैशाखी सरकार बना कर लोकतन्त्रिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया था और बाबा साहेब का अपमान किया गया है लेकिन दुख की बात ये है की प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अमित शाह को सीख देने की बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज कर दी कांग्रेस समेत प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी से अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है लेकिन मोदी सरकार डॉ अंबेडकर के अपमान को अपराध मानने को तैयार नहीं है। उल्टे बीजेपी ने संसद की कार्रवाई ठपकर यही नहीं अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ धक्कामुक्की की गई पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरा दिया गया। बीजेपी ने साजिश के तहत नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ संगीन धाराओ के तहत एफआईआर दर्ज दी गई।