किसानो की सच्ची साथी हैं सहकारी समितियाँ : गौरव सिंह रघुवंशी ‘शालू’

भैठौली बीपैक्स के तेवर ग्रामपंचायत में सदस्यता महाभियान का कैंप आयोजित।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
सहकारिता विभाग के एमपैक्स सदस्यता महाअभियान अंतर्गत शुक्रवार को भैठौली बीपैक्स अंतर्गत तेवर मे सदस्यता अभियान का कैम्प लगाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष अर्पिता सिंह ने की ।कार्यक्रम मे तेवर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह रघुवंशी शालू तथा वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रशेखर तिवारी की प्रेरणा और प्रोत्साहन से 46 नये सदस्य बनाए गए।
समिति के सचिव अभय कुमार सिंह सोनू ने बताया कि भैठौली समिति अंतर्गत तेवर सबसे बड़ी ग्रामपंचायत है।
समिति मे सबसे ज्यादा सदस्य संख्या तेवर ग्रामपंचायत की ही है।आज 46 नये सदस्य बन जाने से भैठौली बीपैक्स लक्ष्य के निकट पहुंच गई है।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गौरव रघुवंशी ‘शालू’ ने कहा
कि समितियाँ ही किसानो की सच्ची साथी है ।वे हर सुख दुख मे किसानो की परछाई बनी रहती है।अधिक से अधिक लोगो को सदस्य बनकर कृषि और सहकारिता क्षेत्र को मजबूत करना चाहिए।
कार्यक्रम मे चंद्रशेखर तिवारी, परदेशनारायण चौबे, हाकिम सिंह, अखिलेश सिंह समेत दर्जनो किसान उपस्थित रहे।
डीसीएफ के चेयरमैन राकेशसिंहअलगू की उपस्थिति मे सचिव रवि यादव द्वारा 101 नये सदस्य बनाए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता अभियान के नोडल काशी प्रांत तथा जिलासहकारीफेडरेशन के चेयरमैन राकेशसिंहअलगू ने कहा कि वर्ष 2025 के अंतर्गत सहकारिता विभाग की ओर से 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक सदस्यता महाअभियान चलाया जा रहा है। अब सहकारी समितियो के सदस्यो को ही समिति से खाद मिलेगी।इसके अलावा भी सहकारिता की अन्य योजनाओ का लाभ सदस्यो को मिलेगा।
अलगू सिंह ने कहा कि समिति क्षेत्र मे आने वाले किसान 21 रूपए सदस्यता शुल्क और न्यूनतम दो शेयर 200 रूपए का भुगतान करके समिति की सदस्यता प्राप्त कर सकते है।
साथ ही पुराने और नये सदस्य 5 रूपए देकर कृषक पंजिका भी प्राप्त कर सकते है। यह कृषक पंजिका भविष्य मे समिति और किसान के बीच सभी लेनदेन का दस्तावेज बनेगी।
भटपुरवाँ कला के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह बबलू ने कहा कि समिति की सदस्यता लेने वाले
किसानो और ग्रामीणो को आसान वित्तीय सेवाये, कम ब्याज पर ऋण ,सरकारी सब्सिडी का लाभ, आर्थिक सुरक्षा तथा सामुदायिक विकास मे भागीदारी जैसी सुविधाये उपलब्ध होंगी।
इसलिए किसान हित मे आवश्यक है कि सभी किसान और ग्रामीण परिवार सहकारी समिति के सदस्य बनें।
सहायक आयुक्त हर्ष कुमार ने अपील की है कि सभी ग्रामीण परिवार सहकारी समिति पर पहुंच कर सचिव से संपर्क करके स्वयं सदस्य बने तथा दूसरो को भी सदस्य बनवाए।
अभियान मे अब मात्र चार दिन अवशेष रहने के दृष्टिगत सहायक आयुक्त ने लक्ष्य की प्रगति मे पीछे रहने वाले सचिवो को चेतावनी देते हुए कहा है कि समिति क्षेत्र मे भ्रमण करके युध्द स्तर पर सदस्य बनाना सुनिश्चित करें।