जीएसटी कम होने से आम लोगों में खुशी के साथ बन रहा है सशक्त उत्तम प्रदेश टी0राम विधायक

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। ‘घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार’ की गूंज से पूरा देश गुंजायमान हो गया है। देश की खुशहाली से प्रदेश में आम लोगो मे खुशी की लहर है, बाजार में उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है। देश का सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश जहां जीएसटी के आय से बहुत बड़ा जनहित में कार्य प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने रणनीति बनाई है जिससे हर वर्ग लाभान्वित होगा।
आज शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार वाराणसी में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या की अध्यक्षता में,’विकसित एवं समर्थ उत्तर प्रदेश @ 2047 के बैठक / संगोष्ठी’ के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम ने अपने सम्बोधन में व्यक्त किया। जिला पंचायत अध्यक्षा पूनम मौर्य ने बुके व अंगवस्त्र से स्वागत किया।
संगोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह, रामप्रकाश सिंह ‘बीरू’ जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा वाराणसी,अन्य जिला पंचायत सदस्य गण व पंचायत विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।