प्रसन्सा राय को स्वर्ण पदक से सम्मानित

दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी चोलापुर वाराणसी

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में एम.ए. (राजनीति विज्ञान) में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली प्रसन्सा राय को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया।


प्रसन्सा राय ने अपनी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। राज्यपाल ने उनकी इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।प्रसन्सा राय दो बहनों में छोटी हैं और उदयपुर ग्राम पंचायत के साई गांव की निवासी हैं। उनका जीवन लक्ष्य एक शिक्षिका बनकर समाज के लोगों को शिक्षित करना है इस अवसर पर विवेकानंद यूथ अवार्ड प्राप्तकर्ता प्रिंस चौबे, ग्राम प्रधान सुधु राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य, तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने प्रसन्सा राय की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें क्षेत्र की शान बताया