चालक की हुई मौत, यात्री घायल
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ पटना से बेतिया की ओर जा रही एक बस पर सोमवार देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस घटना में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक ड्राइवर की पहचान दुष्यंत मिश्रा के रूप में की गई है, जो बेतिया का निवासी था। यह घटना मसौढ़ी-गया मोड़ के पास जीरो माइल के पास घटी, जब बस बेतिया के लिए रवाना हो चुकी थी। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। जैसे ही बस उक्त स्थान पर पहुंची, लगभग 5 हथियारबंद बदमाशों ने बस को घेर लिया और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी इतनी सटीक और तीव्र थी कि ड्राइवर को सीधे निशाना बनाया गया। गोली लगते ही दुष्यंत मिश्रा ड्राइविंग सीट पर ही गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदकर इधर-उधर भागने लगे। इस हमले में एक यात्री इरशाद आलम को भी गोली लगी है, जिनके पैर में चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सबसे चिंताजनक बात यह रही कि जिस स्थान पर यह हमला हुआ, वह इलाका सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है। वहां हमेशा पुलिस बल की तैनाती रहती है और डीएसपी-2 का कार्यालय भी बस स्टैंड परिसर में ही स्थित है। इसके बावजूद महज 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने खुलेआम हमला कर दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस, सिटी एसपी पूर्वी और सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।फिलहाल यह चर्चा है कि घटना की पृष्ठभूमि में एजेंसी से जुड़ा कोई पुराना विवाद या बस परिचालन को लेकर कोई आपसी झगड़ा हो सकता है। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इस पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक किसी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगी। इस घटना ने एक बार फिर राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है।